तिलक पुलिस थाने के हद में बड़े पैमाने पर सलिय चरी के धंधे पर पुलिस की करवाई

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 11, 2018
518

मुम्बई : चेंबूर के  उप आयुक्त परिमंडल  ६ के अंतर्गत तिलक नगर पुलिस की हद में बड़े पैमाने पर सलिया चोरी का गिरोह था सक्रीय जिसकी जानकारी पुलिस अधिकारियो के होने के बाद भी कोई  कारवाही नहीं होती थी क्योकि बड़े पैमाने पर धंधा होने पर बड़ी मोटी काली कमाई होती है जिसका कुछ हिस्सा पुलिस अधिकारियों को मिलती है इस लिए सलिया माफिया पुलिस अधिकारियों की छत्रछाया में रहते है । मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार इस सलिया चोरी करने वाले मुख्य  सरगना का मुंबई थाना नवी के  पुलिस कमिशनर ,डीसीपी,एडिसनल कमिशनर ऐसे  अधकारियों  की पहचान रखता है इस लिए कही भी कोई पुलिस थाने की हद में खुले आम  धंधा करता है ।आज दिनांक ११ दिसम्बर सुबह ४ से ५ बजे के दरम्यानतिलक नगर पुलिस ठाणे की हद में  छेड़ा नगर में कई महीनो बड़े पैमाने पर चल रहा सलिय चोरी का धंधा जिसकी खबर पुलिस के   उच्च अधिकारियो को लगने बाद उनके आदेश पर  नेहरू नगर पुलिस ठाणे के अधिकारियो छेड़ा नगर में छापा डालकर बड़े पैमाने पर सलीय, ऐंगल , राड, कई प्रकार की  गाड़ियों से चोरी समान की कीमत 50 हजार    एक ट्रक और ट्रक चालक संदीप जाधव उम्र 28 वर्ष  रोज अली उर्फ कल्लू  उम्र 33 वर्ष को पुलिसने मामला क्र.417/18 कलम 408 411,34 के तहत मामला दर्ज कर  अपने कब्जे में लेकर जाँच कर रही है । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?