गोवंडी में मोबाईल चोरी से परेशान लोगो ने किया मोबाईल चोर को पुलिस के हवाले

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 10, 2018
404

 मुम्बई: गोवंडी देवनार पुलिस थाने के अंतर्गत गोवंडी टाटा नगर में आये दिन मोबाईल चोर की बढ़ती समस्याओं से आस्थानिक जनता परेसान थी । जिसकी शिकायत देवनार पुलिस थाने में दर्ज कराई भी गई ।  लेकिन पुलिस अधिकारी  गहरी  नींद में सोते रहते है इसी का फायदा चोर उठाते है । और आये दिन मोबाइल चोरी की व अन्य घटनाएं होती रही है। आज  सुबह तड़के 5से8 बजे के बीच मे मानखुर्द का रहने वाला एक युवक  ने सुबह गोवंडी टाटा नगर के भोसले के गल्ली में घर मे घुस कर दो मोबाईल चोरी कर भाग रहा था तभी घर में रहने वाली औरत ने देख लिया और जोर जोर से चिल्लाने लगी । औरत का शोर मचा सुन  रोड़ पर जाने वाले जनता ने दौड़कर मोबाइल चोर को पकड़ कर पब्लिक धुलाई कर दिया । और 100 नम्बर पर फोन करने के बाद देवनार के पुलिस के अधिकारियो मौके पर पहुचे और आरोपी को अपने  को अपने कब्जे में किया  और देवनार पुलिस ले कर गये । सिकायत कर्ता के आधार पर पुलिस नेभा,द,वी कलम 399/18 /380.34 के तहत मामला दर्ज आरोपी  को आज कुर्ला कोर्ट में पेश करेगी। मामले की जांच कर रही है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?