जौनपुर:मिट्टी के ढेर मे दबकर मरने वाले बच्चो के जनाजे मे उमड़ा जन सैलाब,गांव मे नही जला चुल्हा

By: Riyazul
Dec 08, 2018
347

 जौनपुर: जलालपुर शुक्रवार को जेसीबी के धक्के से चहारदीवारी ढहने से मलबे में दब जाने से तीन बच्चों की मौत से रेहटी गांव में शनिवार को दूसरे दिन भी माहौल गमगीन रहा। 
कई घरों में चूल्हे नहीं जले। मृत बच्चों के घर से रह-रह कर हो रहा करुण क्रंदन हर किसी का कलेजा चाक कर रहा था। घायल चौथे बच्चे को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
सपा नेता व पूर्व सांसद तूफानी सरोज और जफराबाद के विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिह ने तीनों मृत बच्चों के घर जाकर परिजनों से संवेदना जताई। वहीं घायल बच्चे के घर जाकर उसके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हारिश (8) पुत्र इरफान व असजद (6) पुत्र आफताब का जनाजा दोपहर में निकला तो नम आंखों से सैकड़ों लोग शामिल हुए। 
गांव के ही कब्रिस्तान में दोनों बच्चों के शव दफन कर दिए गए। जनाजे में भारी भीड़ के कारण पुलिस को कुछ देर के लिए वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेहटी में वाहनों का आवागमन रोकना पड़ा। 
उधर, तीसरे मृतक आयुष राजभर (12) पुत्र अनिल राजभर उर्फ रिकू के शव का परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद जिला मुख्यालय पर अंतिम संस्कार कर दिया। 
वही, शिवराज राजभर (12) को उपचार के बाद हालत में सुधार होने पर छुट्टी मिलने के बाद परिजन वाराणसी से सुबह लेकर घर आए।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?