जनसेवा रिक्शा चालक-मालिक संघ ने बाटी सफाई कामगार व रिक्शा चालकों को मिठाई

By: Surendra
Oct 29, 2025
28

नवी मुंबई  :  वैसे तो भारतवर्ष में हर तीसरा व्यक्ति अपने - अपने क्षेत्र में समाजसेवा से जुड़ा हुआ है। परन्तु नाममात्र लोग ऐसे होते हैं जो जरूरतमंदों की भलाई के लिए कुछ ऐसा तरीका अपनाते हैं जिससे उन्हें ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके। आसिफ शेख कई वर्षों से समाजसेवा से जुडे है जिनके नेतृत्व आरोग्य शिविर आयुष्मान कार्ड जैसे शिविर आयोजित किया गया जिसका कई लोगों ने लाभ लिया है! असिफ भाई ने इस बार  दिवाली के अवसर पर जनसेवा रिक्शा चालक-मालिक संघ के अध्यक्ष आसिफ भाई शेख की ओर से नवी मुंबई के असली हीरो, सफाई कर्मचारियों, घंटा गाडी और रिक्शा चालकों को 100 पैकीट मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर सभी ने आसिफ शेख का आभार व्यक्त किया। और उन्हे दिवाली की शुभकामनाएं दी।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?