बीएमसी' के प्रचलित खिलाड़ी का निधन

By: Izhar
Oct 07, 2025
884

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोड़सरा के होनहार खिलाड़ी सोफियान खां का निधन सोमवार को पटना में इलाज के दौरान हो गई। सोफियान महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक उन्हे डेंगू का प्रकोप पहले से था। यह 39 वर्षीय खिलाड़ी की खबर सुनकर गांव में मातम सा छा गया। सोफियान एक बेहतरीन बदरूद्दीन मेमोरियल क्रिकेट और बॉलीबाल गोड़सरा के खिलाड़ी थे। इनके वालिद मरहूम मुस्तफा खां भी हॉकी खिलाड़ी शहीद बदरुद्दीन खां के साथी खिलाड़ियों में से थे। मरहूम की मिट्टी आज शाम तीन बजें उनके आबाही कब्रिस्तान में दी जायेगा जनाजे की नमाज वहीं अदा की  जायेगी। यह जानकारी उनके चचेरे भाई मोनू मिस्बाह खां द्वारा प्राप्त हुई है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?