उत्तर प्रदेश के मऊ जिला में ड्रोन के सहारे चोरों का आतंक

By: Surendra
Sep 28, 2025
111

पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई न होने से लोगों में तनाव का माहौल

मऊ  : उत्तर प्रदेश के मऊ जिला में चोरों का आतंक बढ़ने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने से इन 10 सालों में चोरों का आतंक मानो खत्म सा हो चुका था ! कहीं नामी बदमाश लुटेरों ने के एनकाउंटर से लुटेरों ने अपना रास्ता बदल लिया था हजारों बदमाशों को तड़ीपार की कार्रवाई तक की गई पुलिस प्रशासन को योगी सरकार ने एक्शन मोड में लाया था बावजूद आज भी मऊ जिले के गोठा, बर्जला, घोसी ,अमिलो, सियरही, जैसे क्षेत्र में आज भी चोरों का आतंक यहां के रहिवसियो को डरा रहा है! कुछ महीनो पहले बर्जला गांव इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज डॉक्टर चंद्रदेव राय के घर बड़ी मात्रा में चोरों ने 11 लाख की कीमती सामान उड़ा ले गए ! इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद पुलिस ने इसे नजरअंदाज कर दिया अभी तक चोरों का कोई सुराग तक स्थानिक पुलिस नहीं जुटा पाई या ढूंढ पाई यहां तक की अमीलो , गोठा, बर्जला, घोसी , सियरही,  जैसे कुछ गांव में हमारे संवाददाता ने संपर्क कर घटना की जानकारी में पता चला कि चोरों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि रात में ड्रोन के सहारे यह बदमाश घरों का पता लगाकर पूरी प्लानिंग के साथ चोरी को अंजाम देते  हैं सिंदूर ऑपरेशन के बाद हाई कोर्ट के आदेश राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार ड्रोन पर पूरी तरह पाबंदी होने के बावजूद स्थानक पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी क्यों नहीं है अगर है तो दोहरीघाट पुलिस स्टेशन की ओर से रात में उड़ते ड्रोन के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जाती लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि यहां पर पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग रात में नहीं होती पुलिस के इस बर्ताव की कार्रवाई से स्थानिक नागरिकों में तनाव का माहौल है और यहां लोगों में यह चर्चा है कि पुलिस की मदद से ही यह सब कुछ आसनी हो रहा है ऐसे जानकारी कुछ गांव के स्थानिकों ने दी है।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?