गाजीपुर पचौरी गांव में नाला और खड़ंजा का नहीं हुआ कार्य , भुगतान का लगा आरोप

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 27, 2025
176



सेवराई/गाजीपुर  : भदौरा ब्लॉक के पचौरी गांव में नाला निर्माण में वित्तीय अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत में बाला कुशवाहा के घर से क्रांति कुमार के बैठका तक दोनों तरफ नाला और खड़ंजा का कार्य कराने के नाम पर तीन बार में तीन लाख 73 हजार 397 रुपये का भुगतान करा लिया गया।

जबकि मौके पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है। करीब 20 साल पहले तत्कालीन ग्राम प्रधान की ओर से बनाए गए खड़ंजे और नाली का कार्य अभी भी है। गांव निवासी मनोज कुमार कुशवाहा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत में नाला और खड़ंजा का कार्य कागज पर दिखाया गया है। इसके एवज में तीन बार में 3 लाख 73 हजार 397

रुपये का भुगतान कराया गया है। जांच में पता चला कि पहली बार 86 हजार 784, दूसरी बार 1 लाख 63 हजार 743 और तीसरी बार 1 लाख 22 हजार 870 रुपये का भुगतान कराया गया। जबकि मौके पर कोई काम नहीं हुआ। क्रांति कुमार कहते हैं कि आज से करीब दो दशक पहले ग्राम प्रधान ने खड़ंजा और नाली बनवाया था। अभी तक वह स्थित है।

वित्त वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत द्वारा मेरे बैठका तक कोई भी कार्य नहीं कराया गया। इसके अलावा भी ग्राम पंचायत के विभिन्न कार्यों को कराने के एवज में लाखों रुपये का भुगतान किया गया है। अगर ग्राम पंचायत के कराए गए विकास कार्यों की जांच सही से की गई तो लाखों रुपये की वित्तीय अनियमितता सामने आएगी। ग्राम प्रधान के पति एवं प्रतिनिधि विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि बगल में ही नाली का कार्य कराया गया है। भूलवश आईडी लगाते वक्त नाम गलत हो गया है। भदौरा खंड विकास अधिकारी के के सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?