एक वृक्ष मां के नाम ' कार्यक्रम आयोजित

By: Vivek kumar singh
Aug 23, 2025
10

सेवराई/गाजीपुर  : उच्च प्राथमिक विद्यालय महना पर ' एक वृक्ष मां के नाम ' कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर जितेंद्र, डॉ शाजदीन और शिक्षक नेता प्रवीण शुक्ल ने बच्चों को संबोधित करते हुए पर्यावरण के महत्व और संवर्धन- संरक्षण की जानकारी दी।प्रवीण शुक्ल ने कहा कि धरती हमारा पालन-पोषण करती है,हम सबकी मां है तो हमें भी पर्यावरण का संरक्षण करते हुए अपने पुत्र - दायित्व का निर्वहन करना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रकृति के अस्तित्व के साथ ही हमारा अस्तित्व है । हम सबको प्रयास करना चाहिए कि यह दुनिया हम सबको जितनी खूबसूरत मिली थी,आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे और और अधिक खूबसूरत बनाकर जाएं।भय,दिखावा या औपचारिकता के कारण वृक्ष न लगाएं बल्कि हार्दिक उमंग से लोककल्याण की निस्वार्थ भावना से वृक्ष लगाएं।इस कार्यक्रम के संयोजक आबिद सर ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सबके सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक वृहद अभियान में बदलने की आवश्यकता है।इस अवसर पर एआरपी सौरभ सिंह ,प्रधानाध्यापक शेषनाथ सिंह, दिनेश सिंह यादव , मुश्ताक अंसारी, अमरनाथ ,अमित गुप्ता,दीपशिखा सिंह,इकबाल अंसारी आदि उपस्थित रहे।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?