डॉक्टर अनुपम पल्लव का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कम

By: Izhar
Aug 16, 2025
314

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के देवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉक्टर अनुपम पल्लव का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कम मच गया। कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन और अन्य विधिक कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घटना को लेकर संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों में शोक का माहौल है।

डॉ अनुपम पल्लव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवल पर बतौर चिकित्सक तैनात थे। आज शुक्रवार को 79 व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वह अस्पताल पहुंचे और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ झंडारोहण करने के बाद यह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए बताया जा रहा है कि जमानिया बड़ी नहर में इनका एक हाथ नहर के पानी से बाहर दिखाई दिया एवं पास में ही इनकी स्कूटी खड़ी मिली सूचना पर पहुंची जमानिया कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को दी। फिलहाल इनका मौत किस कारण से हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है ना ही उनके परिवार के बारे में कोई अन्य जानकारी मिल सकी है। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों में शोक का माहौल फैल गया है। वही तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। स्वास्थ्य कर्मियों एवं कुछ स्थानीय लोगों की माने तो यह हमेशा अवसाद से ग्रसित रहते थे। घटना के बाद जमानिया कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इनके मौत के कारणों का पता लग सकेगा । प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर धनंजय आनंद ने बताया कि मामला संज्ञान में है घटना को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?