जौनपुर के किर्तिकुंज ऑटोमोबाइल ने देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

By: Mohd Haroon
Aug 15, 2025
30

जौनपुर, 15 अगस्त – स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जौनपुर स्थित कीर्तिकुंज ऑटोमोबाइल  ने धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण से हुई, जिसे कीर्तिकुंज के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री नन्हे लाल वर्मा जी ने सम्पन्न किया। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में सभी उपस्थितजन खड़े होकर राष्ट्रगान में शामिल हुए।   कार्यक्रम के दौरान श्री नन्हे लाल वर्मा जी ने अपने कीर्ति कुंज  के सभी कर्मचारी व अपने सभी सम्मानित ग्रहको को 15 अगस्त की ढेर सारी शुभकामनाये दी Iइस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रियंम वर्मा जी ने 15 अगस्त की शुभकामनाएं देने के साथ ही साथ उन्होंने बताया की हम ग्राहकों को केवल प्रोडक्ट नहीं बेचते बल्कि उनको एक विश्वास और भरोसा देते हैंइस अवसर पर कंपनी के सभी मैनेजिंग डायरेक्टर व डायरेक्टर , श्री सनी वर्मा , श्रीमती अंकित वर्मा , श्रीमती स्मृति वर्मा , श्रीमती लालती देवी ने 15 अगस्त की शुभकामना दी Iइस अवसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर सेल्स अफजल सिद्दीकी और मैनेजर सेल्स अनूप  श्रीवास्तव ने अपनी सेल, सर्विस और एकाउंट टीम के साथ 15 अगस्त के पर्व को बहुत ही धूमधाम से और हर्षोल्लास  के साथ मनाया I कार्यक्रम के दौरान एकता, भाईचारे और स्वच्छता का संकल्प भी लिया गया। अंत में सभी को मिठाई वितरण किया गया और “भारत माता की जय” तथा “वन्दे मातरम्” के नारों से वातावरण गूंज उठा।किर्तिकुंज परिवार के आयोजकों ने बताया कि यह वार्षिक कार्यक्रम न केवल राष्ट्र प्रेम की भावना को जीवित रखता है, बल्कि  समाज के सदस्यों में आपसी जुड़ाव और सौहार्द भी बढ़ाता है।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?