मुस्लिम मुद्दों पर विपक्ष की पार्टिया खामोश!

By: Mohd Haroon
Aug 11, 2025
323

जौनपुर- मुस्लिम समाज को सभी तथाकथित सेक्युलर सियासी दलों ने राजनीतिक लावारिस बना कर रखा हुवा है। ये दल मुस्लिम समाज का वोट लूटने के बावजूद राजनीतिक हिस्सेदारी देने से परहेज करते हैं। उक्त बातें एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने मल्हनी विधानसभा के मल्हनी गाँव में दावत-ए-रुक्नियत (पार्टी सदस्यता की दावत) कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि आज मुस्लिम समाज समाजिक,राजनीतिक,व शिक्षा के क्षेत्र काफी पिछड़ा है।मुसलमानों को अपनी स्थिति सुधारने के लिए अपने नेतृत्व के पीछे चलना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समाज के साथ बराबरी का व्यवहार नहीं हो रहा। मुस्लिम मुद्दों पर विपक्षी पार्टियां मौन धारण कर लेती हैं। इस लिए मुस्लिम समाज अब अपनी लड़ाई स्वयं लड़ने के लिए एआईएमआईएम के झंडे तले लामबंद हो रहा है।   मल्हनी गाँव में कार्यक्रम के उपरांत शाहगंज विधानसभा के जमालुद्दीनपुर गाँव में दावत-ए-रुकनियत सदस्यता अभियान चलाया गया, जिसमे दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर जिला महासचिव इरशाद अहमद,मल्हनी विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद कैश, सदर विधानसभा महासचिव मोहम्मद कासिम,सदर विधानसभा युवा अध्यक्ष हुजैफा खान, सल्ली, नसीम, अब्दुल्ला, ज़ाबिर के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?