गाजीपुर...पति ने चाकू मारकर की पत्नी की हत्या,पुलिस केस दर्ज कर आरोपी पति की तलाश में जुटी

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 02, 2025
71

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : जनपद में  खानपुर थाना क्षेत्र के सौना के गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक शराबी पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

बताया जा रहा है कि आरोपी जलालुद्दीन अक्सर शराब के नशे में पत्नी व बच्चों से झगड़ा करता था। ऐसे में रोज की तरह वो नशे में धुत होकर घर पहुंचा और मामूली कहासुनी के बाद पत्नी रेहाना के सीने में जानवर काटने वाला धारदार चाकू घोंप दिया। जिससे रेहाना की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के वक्त घर में मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?