To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जिला खेल विकास प्रोत्साहन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में जिला खेल विकास प्रोत्साहन समिति गाजीपुर में अधिक से अधिक धनवृद्धि हेतु उपाय एवं संसाधनों पर विचार किया गया । तहसील स्तर पर खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के गठन हेतु जिला युवा कल्याण अधिकारी को जल्द से जल्द कराने हेतु निर्देशित किया गया । राष्ट्रीय एकता दिवस के उपल्क्ष पर एक जिला स्तरीय प्रतियोगिता का निर्णय लिया गया । नवीन स्टेडियम छावनी लाईन गाजीपुर में क्रिकेट पिच का निर्माण एवं मिट्टी के कार्य हेतु बैठक में निर्णय लिया गया । बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश सिंह, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, दिव्यांगजन अधिकारी पारसनाथ यादव, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रीमती नम्रता सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर आलोक कुमार, बी0ओ0 पी0आर0डी0 सुश्री ऑचल सिह, जिला ओलम्पिक संघ के सचिव अमित राय, जिला व्यायाम शिक्षक अश्वनी राय, एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, कुश्ती संघ के सचिव कमलेश यादव एवं फुटबाल के वरिष्ठ खिलाड़ी मु0 मोईन, खो-खो प्रशिक्षक राधेश्याम सिंह यादव उपस्थित रहें।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers