गाजीपुर... ट्रिपल मर्डर केस में अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By: Izhar
Aug 01, 2025
51

गाजीपुर :   जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग, अभियान वांछित व एनबीडब्लू व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर गाजीपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर गाजीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 27.07.2025 को वादी अमरनाथ यादव पुत्र स्व0 टेनी यादव निवासी डिलियां थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर के पटिदार अभियुक्त अभय यादव 38 वर्ष द्वारा घरेलू भूमि विवाद को लेकर अपने पिता शिवराम यादव उम्र करीब 65 वर्ष, माता जमुनी देवी उम्र करीब 60 वर्ष व बहन कुसुम देवी उम्र करीब 36 वर्ष को घर के बाहर कुल्हाडी से मारकर हत्या कर देने के सम्बन्ध मे वादी अमरनाथ यादव उपरोक्त की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 564/2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 बनाम अभय यादव पुत्र शिवराम यादव निवासी डिलिया थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 01.08.205 को मुखबिरी सूचना के आधार पर वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त अभय यादव उर्फ भुट्टन यादव पुत्र स्व० शिवराम यादव निवासी डिलियां थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को चौकिया तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मेरी बहन कुसुम यादव की पहली शादी दान दहेज देकर ग्राम जैतपुरा में किया गया था। वहाँ शादी छूटने पर दोबारा शादी हाथीखाना में किया गया था। वहाँ भी बहन द्वारा सम्बन्ध खराब कर लिया गया। मेरे माँ बाप को मेरे खिलाफ खड़ा करके मेरी 01 बीघा 4 बिस्वा 10 धूर जमीन अपने नाम करा ली। मेरे माँ बाप मेरी बहन की बात मानते थे। मेरी बहन मुझे बरबाद करने पर तुली थी। इसी कारण मेरे द्वारा दिनांक 27.07.2025 को पहले बहन को उसके बाद माँ को फिर पिता को कुल्हाडी से मारकर हत्या कर दिया गया था। साहब उस समय मै जमीन के लालच मे क्रोध मे होने के कारण अपने ही माँ, बाप, बहन को मार दिया।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?