गाजीपुर..ट्रिपल मर्डर केस का फरार आरोपी गिरफ्तार,बेटे ने की थी मां पिता बहन की हत्या

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 02, 2025
40

By : रिजवान अंसारी 

जमीन विवाद में बेटे ने की थी मां पिता बहन की निर्मम हत्या।

गाजीपुर : जनपद में जमीन विवाद के चलते अपने परिवार के तीन सदस्यों मां-बाप और बहन की हत्या करने वाले आरोपी अभय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने सदर कोतवाली क्षेत्र के पहेतिया गांव में 27 जुलाई को घरेलू भूमि विवाद में अपने पिता शिवराम यादव (65 वर्ष), माता जमुनी देवी (60 वर्ष) और बहन कुसुम देवी (36 वर्ष) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी।

वादी अमरनाथ यादव की शिकायत पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी अभय यादव उर्फ भुट्टन यादव को चौकिया तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में अभय ने बताया कि उसकी बहन कुसुम की पहली शादी जैतपुरा में हुई थी। वहां से शादी टूटने के बाद दूसरी शादी हाथीखाना में हुई, लेकिन वहां भी संबंध खराब हो गए। उसने आरोप लगाया कि बहन ने माता-पिता को उसके खिलाफ कर दिया और उसकी 1 बीघा 4 बिस्वा 10 घूर जमीन अपने नाम करा ली।अभय ने स्वीकार किया कि वह क्रोध और जमीन के लालच में था। उसने पहले बहन को, फिर माता और अंत में पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?