To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई : जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य का समस्या मार्गदर्शन एवं दर्शन समारोह 19 एवं 20 जुलाई 2025 की सुबह तेरापंथ भवन, कांदिवली पूर्व, मुंबई में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने उनका बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया। जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य की प्रेरणा से संस्थान की ओर से अनेक सामाजिक गतिविधियाँ संचालित की जाती हैं, जिनमें कंप्यूटर वितरण जैसी शैक्षणिक गतिविधियाँ, जगद्गुरु नरेंद्राचार्यजी महाराज शैक्षणिक संस्थान में निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। रक्तदान शिविर, मरणोपरांत देहदान, चर्मदान, नेत्रदान जैसी चिकित्सा गतिविधियाँ, राज्य के 6 राष्ट्रीय राजमार्गों पर 53 एम्बुलेंस की निःशुल्क सेवा शुरू की जा रही है। उपपीठ मुंबई में कमजोर वर्ग पुनर्वास पहल के अंतर्गत निःशुल्क मोटर ड्राइविंग स्कूल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। कवि-कुलाधिपति कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक द्वारा संचालित आदि जगद्गुरु रामानंदाचार्य वेदपाठशाला श्रीक्षेत्र नैनिज में खुली है। संस्था की ओर से कई समाजोपयोगी गतिविधियां शुरू की जा रही हैं।
जगद्गुरु रामानन्दाचार्य नरेन्द्राचार्य के दर्शन हेतु मा. सांसद पीयूष गोयल (केंद्रीय मंत्री-भाजपा केंद्रीय वाणिज्य मंत्री), मा. विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा, गृह राज्य मंत्री योगेश कदम, विधायक प्रकाश सुर्वे, विधायक संजय उपाध्याय, विधायक मनीषा चौधरी, विधायक अतुल भातखलकर (भाजपा कांदिवली विधानसभा), विधायक दिलीप लांडे,
विधायक विद्या ठाकुर, विधायक अनंत (बाला) नर, मा. कार्यक्रम में सांसद गजानन कीर्तिकर (शिवसेना), शिवसेना उपनेता अमोल कीर्तिकर (उभाठा), गोपाल शेट्टी (पूर्व सांसद भाजपा), रामदास कदम (शिवसेना उपनेता), दिलीप दादा जगताप (अध्यक्ष अखिल भारतीय मराठा महासंघ), अशोक पाटिल राजुकर (भारतीय मराठा महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers