शिवालयों में श्रद्धालुओं की रही भीड़

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 21, 2025
32

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से देखी जा रही है। महादेवा मंदिर उसिया, गहमर मनभद्र बाबा शिव मंदिर, सतराम गंज बाजार शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सुबह 4:00 के बाद सभी प्रमुख शिव मंदिरों में पुजा अर्चना आरती कर कपाट खोल दिए गए थे।

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को लेकर श्रद्धालु शिवालयों में पहुंचकर महादेव का जलाभिषेक और पूजन-अर्चन कर रहे हैं। बम-बम भोले और हर-हर महादेव से शिवालय सुबह से गूंज रहे हैं । श्रद्धालु भगवान शिव को भांग, धतूरा, बेल पत्र, फल, फूल इत्यादि अर्पित कर मनोकामना पूर्ण करने की कामना कर रहे हैं।श्रद्धालुओं के द्वारा गंगा स्नान कर जल लेकर ही प्राचीन शिव मंदिर देवकली में जलाभिषेक किये। शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से देखी जा रही है।

इसके बाद श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सावन सोमवार को लेकर पूरे दिन भक्तों की ओर से पूजन अर्चन का सिलसिला चलेगा। वहीं कई श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिरों में रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया आने जाने वाले तमाम श्रद्धालुओं को सामाजिक संगठनों के द्वारा निशुल्क प्याऊ का स्टॉल लगाते हुए शरबत बांटा गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?