ग्रीन लीव्स फाउंडेशन इंडिया (GLF Inida) ने किया रक्तदान

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 06, 2025
37

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आधे दशक से आयोजित हो रहे रक्तदान शिविर का आयोजन समाजसेवी मनीष तिवारी राधे (संस्थापक) और योगी प्रवीण राय (अध्यक्ष) के नेतृत्व में इस बार भी आयोजित हुआ ।

जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डॉ एस एन शंखरवार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय राजेश सिंह संयुक्त आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी IRS सत्यम मोहन (सी ई ओ) कैंटोनमेंट व विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अमितनन्दनधर द्विवेदी विख्यात रेडियोलॉजिस्ट काशी हिन्दू विश्वविद्यालय डॉ आर एन चौरसिया विख्यात न्यूरोलॉजिस्ट काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी, डॉ अरुण सिंह व डॉ संजय यादव आर्थोपेडिक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय रहे हर वर्ष जुलाई माह के 4 तारीख को  GLF India के माध्यम से सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान किया, GLF india के अध्यक्ष योगी प्रवीण राय ने कहा कि रक्तदान महादान है  कोई व्यक्ति किसी भी माध्यम से मेरे पास आता है तो उसकी हर सम्भव मदद करता हूं मेरा प्रयास रहता है कि कोई भी व्यक्ति रक्त के अभाव में अपनो से दूर ना हो वहीं GLF India के संस्थापक मनीष तिवारी राधे ने कहा कि यह कार्यक्रम हम जनसेवा के लिये करते है मै और मेरा संघठन यह कार्यक्रम और भी वृहद रूप से करेगा ।इस अवसर पर राहुल राय, प्रभात पांडे, प्रिंस सिंह, अभिषेक चौहान, बादल तिवारी, हर्ष राय  समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे और 51 यूनिट रक्तदान किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?