गाजीपुर ...डीसी साहब सख्त: मनरेगा में भ्रष्टाचार करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, बीडीओ को जमकर लगाई फटकार

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 05, 2025
322

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : जिला उपायुक्त श्रम रोजगार विजय कुमार यादव ने सख्त चेतावनी दी है कि मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार करने वालो को किसी भी हालत में नहीं बक्शा जायेगा। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त विजय कुमार यादव हाल ही में गाजीपुर जिले में डीसी मनरेगा के पद पर नियुक्त हुए हैं। करंडा विकास खंड अंतर्गत सुआपुर ग्राम सभा में मनरेगा से हो रहे जेसीबी से पोखरी खुदाई कार्य और मास्टरोंल में फर्जी मजदूरों की हाजिरी और जेसीबी मशीन से खुदाई का जीपीएस लोकेशन का फोटो देखते ही बीडीओ करंडा शुवेदिता सिंह को फोन कर जमकर फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि मनरेगा एक ऐसी स्कीम होती है जो ग्रामीण क्षेत्र में विकास की एक पूरी है जिसमें ग्रामीण लोगों को रोजगार दिया जाता है मेरी प्राथमिकता मनरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाना है और इस समय वन महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है तो अधिक से अधिक मात्रा में 21 लाख पौधों को मुझे टारगेट मिला है। इन सभी पौधों को अधिक से अधिक लगाया जाएगा। मनरेगा में कई शिकायते आती है मेरा उद्देश्य यही रहता है कि जो भी शिकायते आती है उसका निस्तारण पारदर्शिता के साथ किया जाता है। मेरे यहां 299 स्थल का का चयन किया गया है जिसमें जिला प्रशासन के सहयोग नया प्रयोग करने जा रहे हैं सभी विकास खंड के बीडीओ से नियमित समीक्षा की जा रही। मनरेगा में कहीं कहीं शिकायते आती है जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। मनरेगा में कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ नियमानुसार किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा जनसुनवाई 10 से 12 बजे तक रहती है जिसमें जिसकी जो समस्या है वह अवगत करा सकता है। वहीं आनलाईन मास्टरोंल में मजदूरों की हाजिरी और कार्य स्थल से मजदूर गायब के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है तो मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई ऐसा करने से सौ बार सोचें। इससे पूर्व में श्री यादव ने जौनपुर जिले में डीडीओ के पद पर और आजमगढ़ जिले में डीसी एनआरएलम के पद पर रह चुके हैं।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?