गाजीपुर... 37 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

By: Izhar
Jul 04, 2025
335

गाजीपुर : जनपद में पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत थाना रेवतीपुर पुलिस द्वारा 37 पेटी अंग्रेजी शराब / बीयर (कुल मात्रा 353.16 ली0) ,अनुमानित कीमत करीब (2 लाख 50 हजार रु0/) – के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । रेवतीपुर  थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल, उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा अभियुक्त 01. केशव पटेल पुत्र उमेश चौधरी उर्फ बहादुर चौधरी नि0ग्राम रेडीया थाना करहगर चौकी बढहरी जनपद रोहताश बिहार उम्र करीब 25 वर्ष को ग्राम नगदीलपुर से अठहठा जाने वाले रास्ते के चौराहे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। नाम पता गिरफ्तार अभियक्त- 1. केशव पटेल पुत्र उमेश चौधरी उर्फ बहादुर चौधरी नि0ग्राम रेडीया थाना करहगर चौकी बढ़हरी जनपद रोहताश बिहार उम्र करीब 25 वर्ष।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?