खाद्य एवं पेय पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 04, 2025
235

गाजीपुर :  आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश पर दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर/आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-II गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में आम जनमानस को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ पनीर उपलब्ध कराए जाने तथा अपमिश्रण पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही कर विशेष अभियान चलाकर कुल-04 नमूना संग्रहित किया गया। जिसमें दिनांक 04.07.2025 को रेलवे स्टेषन रोड, गाजीपुर स्थित आशीश कुमार राय के प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना,नवाब साहब का फाटक स्थित संतोष कुमार कुशवाहा के विनिर्माण प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना, दिलदार नगर जमानिया, गाजीपुर स्थित जयप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान मेसर्स राज पनीर भण्डार से पनीर का 01 नमूना, सिकन्दरपुर, सैदपुर गाजीपुर स्थित जयप्रकाश यादव के प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना लिया गया।

संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।

नमूना संग्रह की कार्यवाही सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों  गुलाबचन्द गुप्त,  पंकज कुमार कन्नौजिया,  अरविन्द प्रजापति,  धनन्जय सिंह,  विरेन्द्र यादव एवं बिपिन कुमार गिरि की टीम द्वारा की गयी।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?