To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : तुराब खान
कैमूर/बिहार : मंगलवार को करीब 2:00 बजे भभुआ के अटल बिहारी हाई स्कूल प्लस टू के समीप उस समय अफरातफरी मच गई जब तीन छात्र एक पिकअप वाहन की चपेट में आ गए। इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक छात्र की पहचान प्रिंस कुमार (उम्र 18 वर्ष), पिता वीरेंद्र धोबी, निवासी सरैया गांव, भगवानपुर थाना क्षेत्र के रूप में की गई है। वहीं घायलों में अभिषेक कुमार (17 वर्ष), पिता कन्हैया धोबी, सरैया गांव पवन कुमार (17 वर्ष), पिता गया धोबी, नौहट्टा गांव, बेलाव थाना क्षेत्र शामिल हैं।
घायलों ने बताया कि वे तीनों छात्र इंटरमीडिएट की टेस्ट परीक्षा देकर पैदल स्कूल से लौट रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आई एक पिकअप वाहन ने तीनों को कुचल दिया।हादसे में प्रिंस कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अभिषेक एवं पवन को सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए पवन कुमार को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ शिवशंकर कुमार मौके पर पहुंचे और बताया कि पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। हादसे से आक्रोशित लोगों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क जाम कर दिया, जिसे बीडीओ, सीओ और एसडीपीओ के समझाने-बुझाने के बाद हटाया गया। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया कि परिजनों को सड़क दुर्घटना राहत योजना के तहत मुआवजा मिलेगा।
घटना की सूचना पाकर भभुआ विधायक भरत बिंद भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए शोक जताया। उन्होंने कहा कि, > "सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को शीघ्र मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाएगी। घायल छात्रों के इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।"
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers