कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन,विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 15, 2025
4

गाजीपुर : जूनियर बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय गाजीपुर के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि चन्द्रशेखर यादव, अपर उपजिलाधिकारी गाजीपुर के कर कमलों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। क्रीड़ा अघिकारी गाजीपुर द्वारा बताया गया कि कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 06 टीमों ने प्रतिभांग किया, पहला सेमीफाइनल मैच ब्लोवल एकडेमी स्कूल बनाम आदर्श क्लब बडौरा के मघ्य खेला गया । जिसमें आदर्श क्लब बडौरा 34-11 से विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनायी । दुसरा सेमीफाइनल मैच बाबा इन्द्रदेव गर्ल्स पी0जी0 कालेज महेशपुर बनाम नेहरु स्टेडियम के मघ्य खेला गया । जिसमें बाबा इन्द्रदेव गर्ल्स पी0जी0 कालेज महेशपुर 38-32 से विजयी होकर फाइनल में अपनी जगह बनायी, जिसका फाइनल मैच बाबा इन्द्रदेव गर्ल्स पी0जी0 कालेज महेशपुर बनाम आदर्श क्लब बडौरा के मध्य खेला गया, जिसमें बाबा इन्द्रदेव गर्ल्स पी0जी0 कालेज महेशपुर 33-24 से विजयी रही । प्रतियोगिता का संचालन सुश्री अंजनी वर्मा कबड्डी प्रशिक्षिका की देख-रेख में किया गया, प्रतियोगिता निर्णायक के रुप में राकेश यादव, सेराज अहमद, अजय गुप्ता. राजेश सिंह, छोटे लाल यादव, अफताब अहमद आनन्द यादव अनिल भारतीय, आयुष कुमार, अफताब, इन्द्रजीत यादव रहें। इस अवसर पर जिला सचिव मो0 अकरम अहमद कबड्डी संघ गाजीपुर, योगेन्द्र कुमार, विनोद कुमार जायसवाल, विजय, योगेन्द्र सिंह, प्रेमचन्द यादव, प्रदीप राय मो0 मोईन. चन्दन यादव एवं समस्त स्टाप उपस्थित रहें। अन्त में  अरविन्द यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा सभी आगन्तुओं एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?