जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया

By: Izhar
Jul 15, 2025
4

गाजीपुर : जिलाधिकारी, अविनाश कुमार की अध्यक्षता में परिषदीय विद्यालयों में अध्य्यनरत दिव्यांग बच्चों के यू0डी0आई0डी0/दिव्यांगता प्रमाण पत्र जनपद के समस्त ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर बनाये जाने हेतु बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी, गाजीपुर द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि यू0डी0आई0डी0/दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु डाक्टर्स के बोर्ड का गठन करते हुए प्रस्तावित तिथियां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायी जाय। बोर्ड में आर्थोपेडिक सर्जन, ई0एन0टी0 सर्जन नेत्र सर्जन, साइकोलाजिस्ट/साइकिट्रिशियन का होना अनिवार्य है। जिलाधिकारी, गाजीपुर द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर आयोजित होने वाले मेडिकल कैम्प की सारी तैयारी इसी सप्ताह पूर्ण कर ली जाये। जिसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापकों एवं विशेष शिक्षकों की बैठक करते हुए कैम्प में प्रतिभाग करने वाले बच्चों का चिन्हांकन तत्काल कराते हुए उनका आनलाईन रजिस्टेªशन करा लिया जाये तथा कैम्प आयोजन से सम्बन्धित समस्त तैयारी 03 दिवस के अन्दर पूर्ण कर ली जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, उप प्राचार्य मेडिकल कालेज, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी उपस्थित थे। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?