आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ

By: Izhar
Jul 16, 2025
8


खंड विकास अधिकारी ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन कर किया शुभारंभ

सेवराई /गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोड़सरा के कंपोजिट विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी के. के. सिंह ने नारियल फोड़कर केंद्र का निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शुभारंभ कराया।

बनाये जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्र की लागत करीब 12 लाख रुपये है, जिसमें से 8 लाख मनरेगा से, 2 लाख राज्य वित्त और 2 लाख रुपये आईसीडीएस से व्यय किया जाएगा। यह केंद्र ग्राम पंचायत गोड़सरा के कंपोजिट विद्यालय में बनाया जाएगा, जिससे क्षेत्र के बच्चों और माताओं को लाभ होगा।

इस दौरान भूमि पूजन कार्यक्रम में  खंड विकास अधिकारी के. के. सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिजवान खान, सचिव सौरभ मिश्रा, मिन्हाज खान, अरविंद कुमार आदि ग्रामवासी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं और क्षेत्र के विकास के लिए इस तरह के प्रयासों की सराहना की।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?