जौनपुर:नशे में धुत युवतियों ने किया हंगामा,ठंडा पानी न देने पर दुकान में की तोड़फोड़,

By: Mohd Haroon
Jun 10, 2025
324

जौनपुर :सिकरारा  बक्शा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पकड़ी चौराहे(सिकरारा ब्लाक)पर मंगलवार सुबह नशे में धुत दो युवतियों ने जमकर बवाल काटा,मिठाई व गुटखा खाने के बाद ठंडा पानी न देने पर दुकानदार को गालीगुप्ता देते हुए दुकान के कांच के शोकेश पर तोड़ फोड़ भी की।मौके पर पहुँची बक्शा पुलिस से भी बदसलूकी की।भरी भीड़ के बीच ऑटो पर सवार होकर रफूचक्कर हो गई।पकड़ी चौराहे पर मैनुद्दीनपुर गांव के राम अजोर यादव की मिठाई व चाय पान की दुकान है।दुकान पर उनके बेटे प्रशांत यादव बैठे थे मंगलवार सुबह नौ बजे  दो युवतियां पहुँचकर दुकानदार से मिठाई व गुटखा लेने के बाद ठंडे पानी की मांग की दुकानदार ने बताया कि रात में लाइट नही थी पानी ठंडा नही मिलेगा जिस उक्त युवतियां दुकानदार पर विफर पड़ी, गालीगलौज करने के साथ ईट से दुकान के कांच के शो केश तोड़ दिए, दुकानदार ने रोकने की कोशिश की तो उससे भी उलझ गई,किसी ने बक्शा पुलिस को फोन कर दिया मौके पर फतेहगंज चौकी प्रभारी महिला कांस्टेबल के साथ पहुँचकर उक्त युवतियों को रोकने की कोशिश की लेकिन दोनो नशे में धुत थी वे चौकी प्रभारी से भी उलझ गई मौके पर  भारी तादात में तमाशबीन भी जुट गए लोग वीडियो भी बना रहे थे पुलिस एम्बुलेंस बुलाकर दोनो को अस्पताल भेजने की कोशिश की लेकिन वे एम्बुलेंस पर नही बैठी इस बीच जौनपुर शहर की तरफ एक ऑटो आता देख उस पर बैठकर रफूचक्कर हो गई।दोनो युवतियों के बारे में बताया जा रहा है कि वे लखौआ गांव में रिश्तेदारी में आई हुई थी।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?