अंडर 14 क्रिकेट का खिताब संजय सिंह एकादश ने जीता पीसीए फाइनल में पराजित

By: Shakir Ansari
May 19, 2025
30

डीडीयू। बीपी स्कूल दुल्हीपुर में आज हुए अंडर 14 क्रिकेट के फाइनल मैच में संजय सिंह एकादश ने पीसीए रामनगर को आसानी से 6 विकेट से पराजित किया जीत की अहम भूमिका सुभराज की रही जिसने नाबाद 68 रन 40 बॉल पे बनाए जिसमें  11 झन्नाटेदार बाउंड्री और एक लम्बा छक्का शामिल था टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पीसीए टीम पूरे बीस ओवर में 9 विकेट पे 130 रन बनाए जिसमें रैंस ने 31 रन सत्यम यादव ने तेज 32 रन बनाए संजय सिंह की तरफ से प्रिंस तीन विकेट कृतिक दो विकेट आयुष ने भी तीन विकेट लिया जवाब में पहले ओवर में संजय सिंह बिना रन बनाए 1 विकेट गवा बैठी मगर सुभराज की शानदार अविजित पारी से टीम ने 28 बॉल पहले ही टारगेट 131 रन पूरा कर लिया रोहन ने 18 और अमर ने नाबाद 19 रन बनाए पीसीए की तरफ से शुभम ने दो विकेट और जीत ने एक विकेट लिया प्लेयर ऑफ द मैच शुभम को।दिया गया बेस्ट बल्लेबाज भी सुभराज बने बेस्ट गेंदबाज मनीष को।चुना गया जबकि बेस्ट फील्डर और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पीसीए के सत्यम को।दिया गया अनुशासित प्लेयर का पुरस्कार मोहम्मद ताल्हा को।दिया गया पुरस्कार वितरण चीफ गेस्ट डॉक्टर सज्जाद रजा द्वारा हुआ सम्मानित अतिथि वसीम अहमद थे जबकि स्पेशल गेस्ट सूर्या भाई थे अंपायर समित और लक्ष्य पांडे थे रेफरी गोपाल वर्मा थे थैंक्स आयोजक शौजब हुसैन ने दिया स्वागत सैंडिल ने किया इस अवसर पे पीसीए कोच मिथलेश सुंदरम और संजय सिंह टीम के कोच विवेक यादव और वफ़ा सादिक,गुलाम ,सरताज रजा फैज़ अब्बास वजीह रिज़वी इत्यादि लोग मौजूद रहे सभी ने खेल को सराहा,


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?