पूर्वांचल में सबसे ज्यादा 44 विद्यार्थियों का हुआ पुलिस में चयन

By: Shakir Ansari
May 14, 2025
222

न्यू प्रिपवेल क्लासेज ने लहराया सफलता का परचम,

 पूर्वांचल में सबसे ज्यादा 44 विद्या​र्थियों का हुआ पुलिस में चयन

चंदौली के डिप्टी एसपी राजीव सिसौदिया ने पुलिस भर्ती में सफल छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

पीडीडीयू नगर। नगर के रस्तोगी गली स्थित प्रति​ष्ठित न्यू प्रिपवेल कोचिंग सेंटर ने सफलता का परचम लहराया है। इस वर्ष हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में चंदौली ही नहीं पूर्वांचल में सबसे ज्यादा न्यू प्रिपवेल के 44 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है। बुधवार को संस्थान में आयोजित सम्मान समारोह में सफल 44 छात्र-छात्राओं को चंदौली के डिप्टी एसपी राजीव सिसौदिया, मुगलसराय कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह, फायरबिग्रेड के एसआई और यूट्यूबर अमित राय और एएसआई सुरेंद्र यादव ने सम्मानित किया। 
चंदौली के डिप्टी एसपी राजीव सिसौदिया ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि आपलोग वर्दी में समाज के बीच में जाकर काम करेंगे। पूरी ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करें और समाज के लोगों को संविधान और कानून के अनुसार न्याय दिलाने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि किसी के साथ कोई अन्याय न हो, यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सम्मान समारोह में संस्था के निदेशक सुरेश कुमार यादव, कोतवाली प्रभारी गगनराज सिंह, फायरबिग्रेड के एसआई और यूट्यूबर अमित राय और एएसआई सुरेंद्र यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इन सभी ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 44 छात्र-छात्राओं को डिप्टी एसपी राजीव सिसौदिया ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इनमें अर्पित गुप्ता, अमरदीप यादव, कार्तिका कुमारी, प्रतिमा, नेहा, जानकी आदि शामिल रहे। सभी सफल छात्रों ने अपने माता-पिता और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। न्यू प्रिपवेल कोचिंग सेंटर की इस उपलब्धि से स्पष्ट होता है कि संस्था के छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। संस्था के निदेशक सुरेश कुमार यादव ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की लगन का परिणाम है। न्यू प्रिपवेल कोचिंग सेंटर आगे भी छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था के निदेशक सुरेश कुमार ने कहा कि हम अपने छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए नए और प्रभावी तरीके अपनाएंगे। सम्मान समारोह के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल आयोजन न्यू प्रिपवेल कोचिंग सेंटर की टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम था। इस मौके पर उज्ज्वल, रवि मिश्रा, विपिन त्रिपाठी, दिलीप यादव, अभिषेक यादव, ऋषि यादव, कमलेश पटेल, रॉयल, शिवांशु आदि मौजूद रहे। संचालन लाल बहादुर ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?