दीपावली पर 25 अतिरिक्त बसो का संचालन गोरखपुर,कानपुर,लखनऊ के लिए

By: Riyazul
Nov 05, 2018
322


जौनपुर/शहर दीपावली के मद्देनजर रोडवेज ने लखनऊ, कानपुर व गोरखपुर के लिए बसों की संख्या बढ़ा दी गई है। इस दौरान कुल 25 अतिरक्त बसों का संचालन किया जाएगा है। इनका संचालन पांच नवंबर से होगा। 
जौनपुर रोडवेज डिपो से कुल 93 बसों का संचालन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की 86 और सात अनुबंधित बसों का संचालन किया जाता है। दीपावली मद्देनजर रोडवेज ने 25 अतिरिक्त बसों को पांच नवंबर से लखनऊ, कानपुर व गोरखपुर के लिए संचालित फैसला किया है। यह सेवा दीपावली तक चलेगी। 25 बसें लखनऊ व कानपुर और पांच बसों को गोरखपुर के लिए चालाया जाएगा। ये बसें मिर्जापुर, आजमगढ़, वाराणसी व इलाहाबाद के लिए चल रही थी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि त्योहारों की भीड़ को देखते हुए पांच नवंबर से लखनऊ , कानपुर व गोरखपुर के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?