डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजीव कुमार ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले डाक कर्मियों को सम्मानित किया

By: Shakir Ansari
May 04, 2025
93

चंदौली। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक डाकघर राजीव कुमार  द्वारा वाराणसी के प्रधान डाकघर  विशेश्वरगंज में वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले डाक कर्मियों को सम्मानित किया। विभागीय कर्मचारियों के साथ साथ ग्रामीण डाक सेवकों को भी सभी प्रकार के डाक सेवाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले  कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपडाकघर के  डाक सहायक एवं मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव के पद पर कार्यरत  दिनेश तिवारी को डाक जीवन बीमा एवं आधार से संबंधित उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए ।
इसी क्रम में चंदौली जनपद के अन्य उप डाकपाल ,रमेश पाण्डेय, काशीनाथ तिवारी, श्रवण कुमार , स्मित तिवारी, प्रभाकर सिंह आदि डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर ,प्रवर डाकपाल राजीव श्रीवास्तव, सहायक अधीक्षक नगर उप मंडल  लव कुमार शुक्ला , डाक निरीक्षक अंगत यादव एवं वाराणसी  पूर्व मंडल के विभिन्न कर्मचारी उपस्थित थे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?