सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला पीडीए समाज पर हमला है:- राकेश मौर्य

By: Mohd Haroon
May 02, 2025
276

संविधान और बाबासाहब का अपमान करने वाले न्याय का राज नहीं स्थापित कर सकते: प्रिया सरोज

पीडीए समाज के हक अधिकार और सम्मान की लड़ाई पूरे देश में अखिलेश यादव लड़ रहे: शैलेंद्र यादव ललई

जौनपुर  : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा रामजीलाल सुमन पर करणी सेना द्वारा हमला किए जाने एवं लगातार जान से मारने की धमकी दिए जाने पर तथा हमलावर अराजक तत्वों पर विधिसम्मत कार्रवाई ना किए जाने के विरोध में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के क्रम में समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य के नेतृत्व में सपाजनों ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीवानी कचहरी तिराहा, डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क से भारी संख्या में जुलूस की शक्ल में नारेबाज़ी करते हुए अपने ग़म और गुस्से का इज़हार किया, तथा कलेक्ट्रेट परिसर में धरनास्थल पर पहुंच कर अपना विरोध प्रकट किया।

उक्त अवसर पर धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि जिस तरह से लगातार हमारे नेता और सांसद को लक्ष्य कर हमला किया जा रहा है कहीं न कहीं ऐसे अराजक तत्वों को सरकार और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है, वहीं पीडीए समाज का योजनाबद्ध तरीके से उत्पीड़न किया जा रहा है ऐसे में बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के संविधान की सुरक्षा आवश्यक है।

आज पीडीए समाज की एकजुटता जागरूकता की जरूरत है तभी हम प्रभुत्ववादियों से हम पीडीए समाज को संविधान प्रदत्त अधिकार, सुरक्षा दिला सकते हैं।मछलीशहर की सांसद सुश्री प्रिया सरोज ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार लगातार बाबासाहब के संविधान की अवहेलना करते हुए पीडीए समाज के लोगों का खुला उत्पीड़न कर रही है।पीडीए समाज के उत्पीड़न करने वाले अराजक तत्वों को पूरा संरक्षण दे रही है।ऐसे में न्याय का राज स्थापित नहीं कर सकते।

पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकारों की कार्यप्रणाली से बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा निर्मित संविधान और संविधान निर्माता बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान खतरे में है और इसी क्रम में पीडीए समाज का हक अधिकार और सम्मान भी खतरे में है और आज पीडीए समाज की लड़ाई पूरे देश में कोई लड़ रहा है तो वो अखिलेश यादव हैं।

धरना सभा को  विधायक गण तूफानी सरोज, लकी यादव, पंकज पटेल, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ अवधनाथ पाल, जयहिंद यादव वरिष्ठ नेता दीपचंद राम, श्यामबहादुर पाल, सुश्री पूनम मौर्य, अनवारूल हक गुड्डू,  रत्नाकर चौबे, श्यामनारायण बिंद, शर्मिला यादव ने भी संबोधित किया।

धरना सभा में वरिष्ठ नेता राजनाथ यादव, रुखसार अहमद, राजेश यादव , श्रवण जायसवाल, निज़ामुद्दीन अंसारी, रमापति यादव, सुशील दुबे, राजेश विश्वकर्मा, जितेंद्र यादव, डॉ सरफराज़, अमित यादव, राजन यादव, नैपाल यादव, सुरेश यादव, राजदेव पटेल, राहुल त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी लकी, गुलाब यादव, मालती निषाद, डॉ शबनम नाज़, हीरालाल विश्वकर्मा, सैयद आरिफ, कमलेश यादव, कमालुद्दीन अंसारी, गामा सोनकर, संजय गौतम, सुक्खू यादव, मुनव्वर अली उमाशंकर चौरसिया, प्रेमनारायण बाबा,  उमाशंकर पाल, भूपेश पांडे, दीपक जायसवाल, मनोज मौर्य, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू,  अलमास सिद्दीकी, रमेश मौर्य, प्रवीण सरोज, ऋषि यादव, स्मारबहादुर यादव, बरसातू राम सरोज, सुहैल अंसारी, दीपक विश्वकर्मा, दा जंगबहादुर यादव, संजीव साहू,  साहबलाल गौतम, हवलदार चौधरी, हरिश्चंद प्रभाकर,  मुकेश यादव,  विधानसभा अध्यक्ष गण रामजतन यादव, मिथिलेश यादव, वीरेंद्र यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, राम अकबाल यादव, सूर्यभान यादव रामू मौर्य, नंदलाल यादव, नीरज पहलवान, आनंद गुप्ता, गुड्डू सोनकर, दिलीप प्रजापति, अशोक नायक, लालचंद यादव, रजनीश मिश्रा, जितेंद्र शर्मा, नीलम शर्मा, सोनी सेठ, आरती महाजन, मीरा यादव, आर बी यादव, अरविंद यादव, प्रदीप पाल, तमजीद अशरफ, धर्मेंद्र सोनकर, नवाज़ खान, प्रमोद यादव, लालचंद यादव सहित सैकड़ों की संख्या में सपाजन उपस्थित रहे।

अंत में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्यसभा रामजीलाल सुमन पर हमले एवं PDA समाज के उत्पीड़न के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति महोदया को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर को ज्ञापन को सौंपते हुए करणी सेना के अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने हेतु सरकार को निर्देश देने की मांग की गई।धरना सभा का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?