ग्राम स्वराज्य समिति के द्वारा रोके गए तीन बाल विवाह

By: Khabre Aaj Bhi
May 01, 2025
226

चंदौली : जनपद में अक्षय तृतीय के मौके पर बाल विवाह रोक थाम के लिए ग्राम स्वराज्य समिति के द्वारा बड़े स्तर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें जिले मुख्य धार्मिक स्थानों पर जाकर धर्मगुरुओं से बात चित की गई तथा बाल विवाह ना कराने को लेकर शपथ दिलाया गया। इसी क्रम में ग्राम स्वराज्य समिति के कार्यक्रम संयोजक जुनैद खान और जिला समन्वयक सौरभ सिंह ने जिले के मुख्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया तथा तीन बाल विवाह को रुकवाया। जिसमें एक बाल विवाह सैयदराज के गायत्री पीठ मंदिर से तथा अन्य दो बाल विवाह चकिया ब्लॉक में अलग अलग मंदिर पर जाकर ग्राम स्वराज्य समिति की सूचना पर जिला बाल संरक्षण विभाग , चाइल्ड लाइन और स्थानीय पुलिस के सहयोग रोका गया इसमें नाबालिक लड़कीयों को बाल कल्याण समिति के प्रस्तुत किया गया। इस पूरे अभियान में जिला बाल संरक्षण विभाग से अंकित सिंह, शिल्पी चौरसिया, चाइल्ड लाइन के सदस्य, बचपन बचाओ आंदोलन के जिला कॉर्डिनेटर राकेश यादव तथा ग्राम स्वराज्य समिति के सामाजिक कार्यकर्ता जानकी, रामशहारे, अंजू पांडे, दीपा यादव और मदन मोहन शामिल रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?