दिलदारनगर पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

By: Izhar
Apr 27, 2025
256

दिलदारनगर/गाजीपुर :  पाटलिपुत्र से मुंबई जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान तस्कर के पास से पांच किलो चरस बरामद किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ढाई करोड़ आंकी गई है। स्वापक क्षेत्रीय नियंत्रण ब्यूरो इकाई गोरखपुर की टीम शुक्रवार को जमानिया स्टेशन पर अचानक धमक पड़ी। बताए कि गाड़ी संख्या 12142 के कोच संख्या B2 में एक यात्री द्वारा चरस ले जाने की सूचना मिली है। उपरोक्त सूचना की सत्यापन हेतु स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के निरीक्षक प्रभारी महेश प्रसाद, उप निरीक्षक रवि प्रकाश यादव तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दिलदारनगर के उप निरीक्षक नवीन कुमार साथ आ. राजकुमार के द्वारा संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया गया तथा गाड़ी संख्या 12142 के समय 13.40 बजे जमानिया प्लेटफार्म संख्या 02 पर आने के उपरांत उक्त गाड़ी के कोच संख्या B2 को अटेंड किया गया तो एक व्यक्ति उस पर लेटा हुआ मिला तथा उसके पास से एक काले रंग का पिट्ठू बैग बरामद हुआ जिसको खोल कर देखा गया तो उसमें से ब्राउन रंग का प्लास्टिक से लपेटा हुआ कुल 10 अदद बंडल  प्राप्त हुआ जिसको खोल कर चैक किया गया तो चरस जैसा ज्ञात हुआ बाद उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम मुरारी आनंद शर्मा तथा मुंबई का रहने वाला बताया, आगे पूछने पर बताया कि उक्त चरस नेपाल से लेकर उक्त गाड़ी के कोच संख्या बी/2 पर आरक्षण करा कर  पाटलिपुत्र से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रहा था, बाद उक्त व्यक्ति को गाड़ी से नीचे उतारा गया तथा मौके पर एनसीबी द्वारा जप्ती सूची बनाकर उक्त माल को जप्त किया गया । बाद मौके की समस्त कार्यवाही करने के उपरांत एन सी बी द्वारा उक्त बरामद माल तथा पकड़े गए व्यक्ति को गाजीपुर मुख्यालय ले गए ।  NCB द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त माल की अनुमानित कीमत लगभग- (दो करोड़ पचास लाख रुपए) आंकी गई।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?