To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By: धीरेंद्र बहादुर सिंह
बस्ती: बजाज चीनी मिल रुधौली के बहादुरपुर क्षेत्र के गांव रामापुर जलालपुर भरवलिया सीस्वरी छबीला गोयरी कठोलिया जाट लकड़ा चंगेरवा कुम्हिया, बंगवान में आज पेड़ी और पौधे का निरीक्षण में पाया गया कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण कीट एवं रोग का प्रकोप गन्ने की फसल पर दिखाई दे रहा हैं जिसमें कई प्लाटों पर टिड्डी का प्रकोप देखा गया और कई प्लाटों पर सफेद तितली का प्रकोप दिखाई दे रहा हैं जो तेजी से खेत में फैल रहा हैं और फसल को नुकसान हो रहा हैं।
आईए मिल प्रबंधन की तरफ से सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने कृषकों से कहा कि आप लोग सुबह और शाम खेत की निगरानी करें और अगर टिड्डी या तितली का प्रकोप दिखाई पड़े तो तत्काल खेत में क्लोरोपीरीफोस्ट या चक्रव्यूह दवा का प्रयोग करें जिससे आपकी फसल बच सके और अगर आप लापरवाही करेंगे तो नुकसान हो सकता है बारिश हो गई हैं। पेडी प्लांट की गुड़ाई करें और खाद सल्फो जिंक बटाको का प्रयोग कर सकते हैं जिससे आपको अधिक पैदावार प्राप्त होगी यदि खेत में चोटी भेदक किट या तना भेदक किट प्रकोप यदि दिखाई पड़े तो आप तत्काल अपने क्षेत्रीय सुपरवाइजर या जोन कार्यालय पर आकर कोराजन दवा ले सकते हैं
चीनी मिल के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए चीनी मिल से एक टीम का गठन कर गांव-गांव में कृषकों को जागरूक करने के लिए रवाना किया जो खेत से लेकर गांव तक कृषकों को जागरुक कर अधिक उत्पादन के प्रति और चीनी मिल के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी कृषकों को देगी। मौकेनिरीक्षण के दौरान कृषक श्री अशोक सिंह, अभिमन्यु सिंह, राम प्रकाश पांडे, शिवपूजन पांडे, ध्रुव नारायण चौधरी ,राम प्रकाश चौधरी, शिवकुमार चौधरी पहलाद यादव, अशोक यादव, राम भवन तिवारी रामबहोर चौधरी और प्रेमचंद यादव आदि किसानगण प्लांट पर उपस्थित रहें।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers