सरकारी धन का बंदरबांट ,लाखों रुपये की कीमत की ई-रिक्शा बन रही है कबाड़

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 31, 2025
71

सेवराई/गाजीपुर  : तहसील क्षेत्र के भदौरा ब्लाक अन्तर्गत पलिया गांव में ग्राम पंचायत के द्वारा गांव में साफ सफाई के लिए लाखों रुपये की कीमत से खरीद कर लाई गई ई-रिक्शा प्रधान के दरवाजे पर खड़ी खड़ी सड़ रही है। और गांव में जगह जगह गन्दगी का अंबार लगा हुआ है। जिससे लोगो को संक्रामक बीमारियों के फैलने का अंदेशा बढ़ गया। वही ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर विकास कार्यों में सरकारी धन का बंदरबांट और गबन का भी आरोप लगाया है।

भदौरा विकास खंड के पलिया गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा साफ सफाई के लिए लाई गई ई-रिक्शा मशीन को अपने दरवाजे पर ही रखकर कबाड़ बनाए जा रहा है जबकि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में कई जगह कूड़े ई रिक्शा मशीन को लाकर खड़ा कर दिया गया है जिसका उपयोग कई महीनो से नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम प्रधान के द्वारा गांव में कराए गए कई अन्य विकास कार्यों में भी भारी अनियमित की गई है और सरकारी धन का बंदर भाग व गबन किया गया है। पंचायत भवन बनाने के नाम पर लाखों रुपए उतार तो लिए गए लेकिन अभी तक ग्रामीणों को उसका लाभ नहीं मिल पाया है।

वही गांव में लाखों रुपए की लागत से बनाया गया सामुदायिक शौचालय पर भी ताला बंद होने के कारण लोगो को विषम परिस्थितियों में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रधान वास संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण गांव में कराए गए विकास कार्यों में भारी हेर फेर किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि कई बार उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत करने के बावजूद स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी केके सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है मामले में जांच कराकर कार्यवाई की जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?