शराब ठेके खोले जाने के खिलाफ हाथों में झाड़ू लेकर महिलाओं और पुरुषों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

By: Shakir Ansari
Mar 29, 2025
68

मुगलसराय स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत वार्ड नंबर 2 हनुमान पुर रावत बस्ती में महिलाओं,और पुरुषों व बुजुर्गों और युवाओं ने शराब ठेके के खिलाफ हाथों में झाड़ू लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और छोटी जेसीबी रोड के बीचों बीच खड़ा कर सड़क जाम कर दिया। जिससे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। किसी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने से लोगों में आक्रोश था। धरना प्रदर्शन की सूचना सुनकर आलाधिकारी भी पहुंच गए काफी समझाने बुझाने के बाद भी नगर वासी मानने को तैयार नहीं थे। मौके पर पहुंचे एसडीम अनुपम मिश्रा व डीडीयू क्षेत्राधिकारी आशुतोष मुगलसराय कोतवाली फोर्स के साथ मौके कर पहुंचे 
नगर के लोगों ने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में शराब ठेका खोले जाने से स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि इससे माहौल खराब हो रहा है और समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। विरोध जताने के लिए लोगों ने पहले भी डीएम, एसडीएम, कोतवाल और विधायक को पत्र सौंपा था। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी शराब ठेके को लेकर विवाद हो चुका है। विगत वर्षों में एक महिला की हत्या भी इसी विवाद के चलते हुई थी। जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था।
प्रदर्शनकारी सुबह से दोपहर तक धरना स्थल पर डटे रहे मुर्दा बाद जिंदा बाद के नारे लगाते रहे, प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचकर समझाने का प्रयास किया लेकिन मानने को तैयार नहीं हुए तभी सीओ और एसडीम अनुपम मिश्रा नगर के लोगों को आश्वाशन दिया कि शराब ठेके की जांच की जा रही है तक जाकर लोग शांत हुए
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द ठेका बंद कराए, अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा। फिलहाल एसडीम अनुपम मिश्रा के समझाने बुझाने पर लोग शांत हुए धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?