कृषकगण बजाज चीनी मिल इकाई रुधौली की योजनाओं का लाभ लें इकाई ...प्रमुख विवेक तिवारी

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 29, 2025
198

By :  धीरेंद्र बहादुर सिंह 

बस्ती : बजाज चीनी मिल रुधौली बस्ती के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने कहा कि बजाज चीनी मिल के द्वारा कृषकों को अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाएं दी जा रही हैं जिसका कृषक लाभ लें और अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें जो कृषक पहली बार गन्ना बुवाई करना चाहते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं चीनी मिल उन्हें बुवाई के लिए गन्ना बीज उपलब्ध करा देगी तोल पर्ची आने पर गन्ना बीज का पैसा ले लिया जाएगा इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने कृषकों से अपील की है कि आप लोग पेडी प्लांट पर थोड़ा ध्यान अगर दे देते हैं तो पौधे से ज्यादा उत्पादन कृषक को पेड़ी से प्राप्त होता है तापमान बढ़ रहा है कृषक पौधे और पेड़ी प्लांट की सिंचाई करें और सुबह शाम खेत की निगरानी करें यदि कहीं भी पौधे पर तन भेदक किट का प्रकोप हो रहा है तो तत्काल कृषक को कोराजन या बटाको का प्रयोग करें जिससे आपकी फसल तनाव भेदक किट से बच सके चीनी मिल  पर यह दवा लिक्विड और दानेदार दोनों में उपलब्ध है कृषक अपनी इच्छा अनुसार इसे ले सकते हैं  चीनी मिल से नीलगाय से फसल को बचाने के लिए दवा गन्ना बुवाई बीज उपचारित दवा प्रिज्म ट्राइकोडर्मा  मिट्टी के लिए गन्ना  बुवाई के लिए मशीन आदि दवाएं चीनी मिल और कृषक अपने क्षेत्रीय जोन कार्यालय से कृषक अपनी इच्छा अनुसार ले सकते हैं चीनी मिल गेट से कृषकों को इकाई प्रमुख के द्वारा गन्ना बुवाई के लिए रेजर वितरण किया गया जिसमें राममिलन ओम प्रकाश दीनानाथ भगवती को अंग वस्त्र मिठाई खिलाकर इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने रेजर वितरण किया कार्यक्रम में जोनल हेड एचआर एनके शुक्ला अकाउंट हेड सुनील कुमार सीनियर महाप्रबंधक गन्ना राजीव शर्मा जोन इंचार्ज बस्ती जगबीर शाही सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे क्षेत्रीय अधिकारी रणजीत सिंह प्रवीण सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?