तीन दिवसीय प्रदर्शनी में गन्ना प्रजाति15023 और 118 तथा 14201रहा खास आकर्षण का केन्द्र

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 27, 2025
29

By : धीरेंद्र बहादुर सिंह

बस्ती : तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम में बजाज चीनी मिल रुधौली बस्ती के सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे द्वारा कृषक को अधिक उत्पादन देने के प्रति जागरूकता अभियान चीनी मिल के द्वारा कृषकों को दी जा रही लाभकारी योजनाओं के प्रतिजानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।जिसमें जंगली पशुओं से फसल को बचाव हेतु नीलगिरी दवा दीमक से फसल की सुरक्षा के लिए ताल स्टार कोराजन टयकोडरमा बांका कटर मशीन आदि प्रदर्शनी में लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण  माननीय एमएलसी सुभाष यादव जिलाधिकारी बस्ती मुख्य विकास अधिकारी बस्ती ने किया जिसमें गन्ना प्रजाति 15023 की लंबाई देखकर माननीय एमएलसी साहब आश्चर्यचकित रह गए चीनी मिल के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की । आपको बताते चले कि जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी बस्ती और माननीय एमएलसी साहब ने चीनी मिल को बधाई दिया । कार्यक्रम कार्यक्रम में क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीण , क्षेत्रीय अधिकारी रंजीत , जोन इंचार्ज जगदीश शाही और अन्य बहुत से कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?