मीडिया होली मिलन समारोह में होली की पारंपरिक धूम

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 17, 2025
140

By : धीरेंद्र बहादुर सिंह

रुधौली/ बस्ती : रुधौली पत्रकार संघ ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया।  जिसमे ढ़ोल मंजीरे के साथ फाल्गुनी के गीतों को जीवन्त बनाने और पुरानी परम्परा को पुनः स्थापित करने का सकारात्मक प्रयास कियाकिया गया ।

बताते चलें कि होली के गीतों पर लोंगो ने जम कर आनंद उठाया और फागुन के गीतों पर जम कर झूमे। फागुन के गीतों के गायक टीम में क्षेत्रीय शिक्षक गणों ने हिस्सा लिया जिसमे कौशल किशोर पाण्डेय, भानू प्रकाश चौबे, योगेश्वर प्रसाद शुक्ल, भास्कर चौबे, राज कुमार मिश्र, सुभाष चन्द्र मिश्र, शशि प्रकाश चौबे, उमाशंकर यादव, गया प्रसाद शुक्ल, राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, ज्ञानेश्वर शुक्ल और रिपुसूदन शुक्ल शामिल रहे। जबकि ढोलक पर कन्हैया लाल ने योगदान दिया। इस मौके पर परशुराम वर्मा, ब्रम्हदेव देव पाण्डेय, श्रवण पाण्डेय, अखिलेश दूबे, धीरेन्द्र बहादुर सिंह , राज आर्या, रिंकू यादव, , राहुल पाण्डेय आदि पत्रकारो ने एक दूसरे पर फूल - पुष्पों बरसा कर एवं गुलाल का तिलक लगा कर सभी का स्वागत कर होली की बधाईयां दिया ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?