To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : धिरेन्द्र कुमार सिंह
गोण्डा ( उ०प्र०) : शिक्षामित्रों के मानदेय की समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्रा ने आज समाधान दिवस में जिलाधिकारी गोंडा को संबोधित मांग पत्र मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा श्री मिश्र ने अपने पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि बेसिक शिक्षा परिषद योजना के तहत कार्यरत शिक्षामित्रों को जनवरी 2025 का मानदेय भुगतान अद्यतन कार्यालय वित्त एंव लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा गोंडा के यहां से नहीं किया गया है जबकि भुगतान हेतु कार्यालय में बजट पूर्व से ही उपलब्ध है तथा क्षेत्रीय खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षामित्रों की प्रमाणित उपस्थित मांह फरवरी के प्रथम सप्ताह में ही संबंधित कार्यालय को प्राप्त करा दिया गया था भुगतान के संबंध में वित्त एंव लेखा अधिकारी बेसिक शिक्षा से जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र द्वारा कई बार मिलकर अनुरोध भी किया जा चुका है किंतु संबंधित अधिकारी द्वारा विभाग में अधिक कार्य का भार व कर्मचारियों की कमी से अवगत कराकर प्रकरण को टाल मटोल किया जाता रहा है जनवरी माह में मात्र 5000 प्रति शिक्षामित्रों को मानदेय भुगतान होना है इसके लिए प्रतिदिन दर्जनों शिक्षामित्र अपने मानदेय भुगतान हेतु कार्यालय का चक्कर लगा रहे इसके उपरांत भी मानदेय समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है लेखा अधिकारी कार्यालय में यदि कर्मचारियों की कमी है तो ऐसी स्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग के ही कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा में कार्यरत लिपिकों से वित्त एवं लेखा अधिकारी कार्यालय का कार्य संपादित कराया जाए जिससे विभाग में लंबित कार्यों को ससमय निस्तारित हो सके क्योंकि इतने अल्प मानदेय पर शिक्षामित्र विद्यालय में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य कर रहे हैं और शिक्षामित्रों को अपने मानदेय भुगतान के लिए कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है साथ ही अपने पत्र मे यह भी अनुरोध किया कि नियमित मानदेय भुगतान के लिए प्रतिमाह के 2 तारीख तक मानदेय भुगतान किया जाए इस मौके पर जिला महामंत्री शिव मूर्ति पांडे मंत्री अभिमन्यु प्रसाद मिश्रा उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह प्रचार मंत्री कृष्ण कुमार पांडे संगठन मंत्री तेजेंद्र कुमार शुक्ला सहित दर्जनों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers