इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

By: Shakir Ansari
Mar 01, 2025
188

दुलहीपुर। यूरेका इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के अवसर "धरोहर "थीम के तहत विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर आरम्भ हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों व समाज की जागरूकता के लिए नशाखोरी व सोशल मीडिया मोबाइल से होने वाले नुकसान से बचने के लिए कॉमिक व ड्रामा की प्रस्तुति की गई छात्र छात्रों ने काफी अच्छे ढंग से अपना अपना नाटक के माध्यम से कर्तव्य दिखाया,वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य व संगीत से अभिभावकों - अतिथियों का हृदय जीत लिया। कार्यक्रम में मेधावी  व कुशल छात्र-छात्राओं के अलावा स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं, स्टॉफ को स्कूल के डायरेक्टर दानिश परवेज,कन्वीनर प्रदीप राय व प्रिंसिपल रजिया दानिश द्वारा पुरस्कृत- सम्मानित भी किया गया, इस दौरान अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि शिक्षा जीवन की वह ऊर्जा है जो हर मोड़ पर संजीवनी वह ऊंचाइयों को छूने की क्षमता रखता है विद्यार्थियों को शिक्षा के दौरान अपना लक्ष्य की सफलता के लिए कड़ी मेहनत अनुशासन समय पालन पर विशेष ध्यान रखना चाहिए वही शिष्टाचार संस्कृति और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की आवश्यकता है आज देश में पहले नशाखोरी, सांप्रदायिकता जैसी कुरीतियों को मिटाने का संकल्प ले, वही अपने परिजनों अपने से बड़े लोगों का हमेशा आदर- सम्मान वह सेवा के लिए सदैव समर्पित रहे 

 कार्यक्रम में के एन त्रिपाठी,खुशबू, रिया, रितु, आस्था, सुहैल, सलमा, एस के श्रीवास्तव, मनोज कुमार टीचर्स के अलावा अतिथियों में सतीश बिन्द, दयाराम पटेल, डॉक्टर सुल्तान खान,अकील अहमद, शाहिद तौसीफ, उरूज हैदर,उमेश दुबे, शाकिर अंसारी,संजय शर्मा,राधेश्याम यदुवंशी, सैयद आले,अब्बास, अनवर सादात, पुष्पा कुशवाहा, नूर हसन, जुबैर अहमद, डा अलीफ़ रज़ा, जितेंद्र यादव, धर्म प्रकाश , नौशाद रोशन, फ़िरोज़ आलम, तनवीर उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?