‘द’ गुरुकुलम स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया शिवरात्रि पर्व

By: Shakir Ansari
Feb 26, 2025
58

 ‘द’ गुरुकुलम स्कूल में  हर्षोल्लास से मनाया गया शिवरात्रि पर्व 

 ‘द’गुरुकुलम स्कूल में धूमधाम से मनाया महाशिवरात्रि पर्व : शिक्षक -शिक्षिकाओं ने प्रस्तुत किये शिव भजन और नृत्य 

 वाराणसी के ‘द’ गुरुकुलम स्कूल ने श्रद्धा व भक्तिभाव से मनाया शिव महोत्सव 

भगवान शिव कि भक्ति में डूबा  ‘द’ गुरुकुलम स्कूल: शिवरात्रि पर विशेष आयोजन 

 डीडीयू नगर में महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व ‘द’गुरुकुलम स्कूल के शिक्षक - शिक्षिकाओं ने पूरी श्रद्धा व भक्ति भाव से शिव महोत्सव आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ  विद्यालय कि प्रधानाचार्या श्रीमती प्रियंका मुख़र्जी, विद्यालय कि समन्वयक मृदुला राय व सविता दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक भगवान शिव पर आधारित कथक नृत्य रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के सांस्कृतिक विभाग द्वारा विशेष प्रार्थना सभा के साथ ही एक से बढकर  एक गायन, भजन व नृत्य का मन्त्र मुग्ध कर देने वाले कार्यक्रम का आयोजन किया।
      संगीत शिक्षिका श्रुति झा ने शिव कैलाशों के वासी ’  प्रस्तुत कर सबको मन्त्र मुग्ध कर दिया। नृत्य ( कथक ) शिक्षक आशुतोष सिंह  ने अपने नृत्य के दौरान शारीरिक भाव  भंगीमाओं व घुघरुओं के थिरकन से पुरे विद्यालय परिसर को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया।

        विद्यालय कि प्रधानाचार्या प्रियंका मुख़र्जी ने शिक्षकों, छात्र - छात्राओं तथा कर्मचारियों को महाशिवरात्रि कि शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे देश में हर माह कोई न कोई तीज - त्यौहार मनाया जाता है, लिहाजा हम काशीवासियों के लिए शिवरात्रि के पर्व का अपना विशेष महत्व है यह पर्व आपसी भाईचारा व सामंजस्य को समेटे हुआ है। शैक्षिक समन्वयक मृदुला राय ने शिव महोत्सव पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक धार्मिक अनुष्ठान है जो सभी को ईश्वर के प्रति आस्था को दर्शाता है। इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र - छात्राओं को उनकी संस्कृति से अवगत करना है।


 कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पूजा जायसवाल ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की समन्वयक मृदुला राय,सविता दास,प्रकाश मौर्या, सूरज प्रताप सिंह, छात्रावास के सभी छात्र व शिक्षक उपस्थित रहें।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?