लावारिश शव हुआ दफन,नहीं हो पाई थी सड़क हादसे में मृत व्यक्ति की शिनाख्त

By: Mohd Haroon
Feb 25, 2025
499

जौनपुर : लावारिश शव इंतजामिया कमेटी (रजिस्टर्ड) जौनपुर द्वारा 24 फरवरी सोमवार को देर शाम आठ बजे एक लावारिश शव थाना लाइन बाजार जौनपुर  से प्राप्त हुआ था पुलिस के अनुसार शव हाइवे नेवादा पर पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे मे मृत मिला था शव का हुलिया दाढ़ी थी उम्र लगभग 52 वर्ष होगी।शव की शिनाख्त न होने पर 72 घंटे रखने के बाद शव को अंत्य परीक्षण के बाद मुस्लिम रीति रिवाज़ से हजरत हम्ज़ा चिश्ती कब्रस्तान के दक्षिण तरफ मोहल्ला पंचहटिया जौनपुर पर दफन करवाया गया जनाजे की नमाज हफीज अजहर रसीदाबाद ने अदा करवाई।इस मौके पर रियाजुल हक ,इम्तियाज सिद्दीकी सहित पुलिस विभाग से आरक्षी सर्वेश कुमार मौजूद रहे। विशेष सहयोग मास्टर मेराज,शकील ड्रग्स,आबिद खान,शहजादे ,राजा हसन,फिरदौस का रहा।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?