अयोध्या से काशी जा रहे दर्शनार्थियों की कार सड़क किनारे खड़े ऑटो में भिड़न्त

By: Mohd Haroon
Feb 17, 2025
20

खेतासराय/जौनपुर : अयोध्या से काशी जा रहे दर्शनार्थियों की एक कार बीती रात खेतासराय कस्बा में सड़क किनारे खड़ी ऑटो से भिड़ंत हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो एक दीवार को तोड़ते हुए बगल के मकान में घुस गया।

कार में आगे बैठे दोनों लोग एयरबैग के चलते बाल बाल बच गए । वरना किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता  था।हादसे की खबर लगते ही तीन  बजे भोर में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय भारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभी घायलों को कार में से बाहर निकलवाया । 

उन्हें देर रात को ही प्राथमिक उपचार कराने के बाद गाड़ी को खिंचवा कर  थाने ले गये। औद्योगिक क्षेत्र गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद मोहल्ला निवासी अमित त्यागी अपनी मारुति सुजुकी कार up 14 डीई 8675  से अपनी माता-पिता, पत्नी और एक बच्चे के साथ अयोध्या दर्शन गए थे। वहा से फिर  बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जा रहे थे ।शाहगंज जौनपुर नेशनल हाईवे के खेतासराय कस्बा के जोगियाना मोहल्ला में सोमवार की भोर में तीन बजे पहुंचते ही सड़क पर खड़ी कबाड़ी चिराग जोगी पुत्र अज्जू जोगी की ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई।

कार की स्पीड इतनी तेज थी की ऑटो बगल में रमेश मौर्य के मकान की दीवार तोड़ते हुए उनके घर में घुस गई । दरअसल जोगियाना मोहल्ले में सड़क के बाएं तरफ चिराग जोगी की ऑटो रोज की तरह खड़ी थी । ठीक उसके दूसरी पटरी पर दाएं तरफ फुतुंगू  जोगी पुत्र स्वर्गीय रसीद जोगी की ऑटो भी  खड़ी थी । इस दौरान जौनपुर की तरफ से शाहगंज जा रहा डम्फर गाड़ी आ गई। डम्फर की तेज रोशनी से कार चालक  की आंखें चुधियां गई और वह बाएं खड़े ऑटो में भीड़ गई।

घटना के बाद सूचना मिलते ही खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय खुद पुलिस बल के साथ बेहद ही तत्परता के साथ मौके पर पहुंच कर  सभी को कार में से सुरक्षित निकलवा कर उनके सामान और गाड़ी के साथ  थाना परिसर में ले गए


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?