To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड के शिक्षक (सहायक अध्यापक ) व जीआईसी प्रवक्ता के 520 पदों पर चयनित अभ्यर्थी जिनका परिणाम 28 जून 2023 व प्रमाणपत्र सत्यापन 17 जुलाई से 24 जुलाई 2023 तक उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने करवाया। 23दिसंबर से 27 दिसंबर 2024 तक विद्यालय आवंटन के विकल्प तो भरवा लिया गया लेकिन नियुक्ति पत्र परिणाम के करीब 2वर्ष पूर्ण होने पर भी अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई है ।चयनित अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय प्रयागराज ,शिविर कार्यालय लखनऊ दोनों जगहों पर संबंधित अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं !अधिकारी गण शासन के पास मसला विचाराधीन है कह कर अपना पल्ला छुड़ा ले रहे है।
इसलिए चयनित अभ्यर्थी न्याय हेतु माननीय मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी कई बार अपनी गुहार लगा चुके है।लेकिन अब तक चयनितों को मात्र कोरा आश्वाशन मिला है।अतः समस्त चयनितअभ्यर्थी "माध्यमिक शिक्षा निदेशालय शिवर कार्यालय लखनऊ" पर अनवरत धरने पर बैठ गए हैं अभ्यर्थियों का कहना है जब तक नियुक्ति पत्र का कोई ठोस आश्वासन हमें मिल नहीं जाता,तब तक हम लोग धरने से नहीं हटेंगे।धरने पर बैठे अभ्यर्थियों में मुख्यतः निशी सिंह,सुजाता सिंह,रेणु सिंह,प्रियंका दीक्षित,नाजनीन,साइन जहां,शिवानी शर्मा,विंदू मौर्य,कोमल,शिखा साधना, ममता,रंजू,श्वेता,शिखा,स्नेहलता, रिशु सिंह,श्याम नारायण ,राकेश चन्द्र ,संजय पाठक,आशीष सिंह,महावीर,गणेश,संजय,अवधेश, डॉ उमेश चंद्र यादव,अखिलेश कुमार पांडेय ,अवधेश यादव छत्रपाल सत्य किशोर सिंह सहित सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers