सिटी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव (एनुअल फंक्शन) धूमधाम से मनाया

By: Shakir Ansari
Feb 13, 2025
71

मुगलसराय दुलहीपुर स्थित सिटी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव (एनुअल फंक्शन) रॉयल मैरिज लाइन में हर साल की तरह इस साल भी मनाया गया कार्यक्रम में सबसे पहले विद्यालय के बच्चों द्वारा आए हुए बच्चों के गार्जियन व मुख्य अतिथि के लिए एक स्वागत गीत गाया गया यह पूरा कार्यक्रम ज्ञान मंथन के नाम पर आधारित रहा। जिसमें देखने से भी लग रहा था कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इस पूरे कार्यक्रम का ज्ञान बहुत विधि पूर्वक दिया गया है क्योंकि सभी बच्चे कार्यक्रम करने में माहिर व अव्वल दिखें, इस कार्यक्रम में एक देश भक्ति गीत पर बच्चों ने कर्तव्य दिखाकर सबको चौंका दिया। इसी के साथ एक देशभक्ति नाटक का भी मंचन किया गया। इसके बाद डांडिया डांस विद्यालय के लड़कियों द्वारा प्रस्तुत किया गया आए हुए सभी बच्चों के अभिभावक का दिल उस समय छू गया जब U.KG ,L.K.G  यू.के.जी और एल.के.जी. व कक्षा एक के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा एक वेशभूषा में बच्चे ऐसा परफॉर्मेंस दे रहे थे कि लग रहा था या कोई प्रोफेशनल कलाकार है। इस दृश्य  को देखकर बच्चों के अभिभावक भी खुश नजर आए, व विद्यालय प्रबंधक की जमकर तारीफ की इसी के साथ स्पोर्ट के बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ में विद्यालय के प्रबंधक ने अपने वक्तव्य में कहा कि हम अपने सभी बच्चों को बहुत ही अनुशासन में रखते हैं इसी के साथ उन्होंने बताया कि मैं समय-समय पर बच्चों को  खेलकूद सामाजिक ज्ञान व छोटे-बड़े लोगों से कैसे बात किया जाता है इसी के साथ नृत्य संगीत व भाषण की भी शिक्षा देते हैं यह सब कामों के लिए हमें अभिभावकों का सहयोग जरुर चाहिए यहां तक की अगर कोई बच्चा पढ़ने में काफी अच्छा है व अचानक किसी कारणवश अगर वह मेरे विद्यालय का फीस देने में असमर्थ है तो मैं उसको अपने विद्यालय में निश्चित ही उसे फ्री मे पढ़ाऊंगा इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दो बच्चियों कक्षा 8 से अंजिला व अलवीरा कर रही थी। कार्यक्रम के बीच में सतपोखरी गांव के प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी पहुंचे व कार्यक्रम को देखकर बच्चों को नगद देकर प्रस्तुत भी किया व कार्यक्रम की तारीफ की पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापक मुस्ताक अहमद,अशोक कुमार, सलमान, खुर्शीद, राहुल, महेश कुमार, गीता देवी, गौसिया अंसारी, समा अंसारी, नाजिया अंसारी,  महिनूर, लक्ष्मी, मीनू, रूही, सृष्टि, मोहसीन, सीता, आरती, के साथ तमाम अध्यापक गण मौजूद रहे। इस अवसर पर पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। कार्यक्रम के बीच में बच्चों सहित सभी लोगों को अल्पाहार दिया जा रहा था


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?