बस्ती केलाल का कमा ल

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 13, 2025
424

By :  धीरेंद्र बहादुर सिंह

पूर्वांचल के लाल मूलत : बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' जीको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली बड़ी पहचान ; माननीय राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र 

बस्ती : (उत्तर प्रदेश ) पूर्वांचल की माटी से बस्ती जिले के युवा साहित्यकार सुदर्शन पांडेय 'नमन' जी ने अपनी लेखनी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि  हासिल किया हैं।

 'नमन 'जी की पुस्तक "The Curse of Writer 1: The Oath of Destroyment" को वर्ष 2023-2024 की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों में स्थान मिला ।

जो पूर्वांचल की माटी को गौरान्वित कर रहा है ।आपको बताते चलें कि इसके साथ ही, उनकी कई पुस्तकें अमेरिका के प्रमुख पुस्तकालयों में भी शामिल की गई हैं, जिनमें Alhambra Library, Charlotte Mecklenburg Library, Prairie Trails Public Library और कई अन्य प्रतिष्ठित पुस्तकालय शामिल हैं। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए, बल्कि बस्ती जिले और उत्तर प्रदेश के लिए भी गौरव का विषय है।

सुदर्शन पांडेय 'नमन' साहित्यिक परिवार से आते हैं। उनके दादा स्वर्गीय डॉ. रामदास पांडेय 'गंभीर' एक प्रतिष्ठित लेखक, प्रधानाचार्य एवं दार्शनिक रहे हैं। उनकी प्रेरणा से ही सुदर्शन ने लेखन की दुनिया में कदम रखा। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए Google ने भी उन्हें "Google Knowledge Panel" प्रदान किया , जिससे उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान और सशक्त हुई है।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश कुमार शुक्ल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सुदर्शन पांडेय 'नमन' ने कहा, "यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे बस्ती जिले और उत्तर प्रदेश की उपलब्धि है। मैं अपने लेखन के माध्यम से भारतीय साहित्य को वैश्विक स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।"

उनकी इस सफलता पर जिले के साहित्य प्रेमियों, पाठकों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं। उनकी आगामी पुस्तकों का पाठकों को बेसब्री से इंतजार रहेगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?