अयान की शानदार बॉलिंग 5 विकेट लेकर बने मैन ऑफ द मैच

By: Shakir Ansari
Feb 09, 2025
268

पी.सी.ए  चंदौली ने दृष्टि क्रिकेट अकादमी बेचू को 3 विकेट से हराया 


अयान की शानदार बॉलिंग 5 विकेट  लेकर बने मैन ऑफ द मैच       


चंदौली। पी.सी. ए क्रिकेट ग्राउंड पे चल रहे अंडर - 10 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पी.सी.ए चंदौली और दृष्टि क्रिकेट अकादमी बेचू के बीच खेला गया जिसमें बेचू की टीम में टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया बेचू की टीम में 40 ओवर में कुल 169 रन बनाया बेचू  के तरफ से मोहित ने 27 रन , वैभव ने 32 रन ,शिवांश ने 25 रनों का योगदान दिया, पी .सी. ए के तरफ से अयान ने 9 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम  किया, वहीं हर्षित गुप्ता 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए , तेजस ने  3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए , समर ने 7 ओवर में 21 रन दे कर 1 विकेट लिए, लक्ष्य का पीछा करने  उतरी पी. सी. ए चंदौली ने मात्र 29 ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को बहुत ही आसानी से प्राप्त किया !

 पी.सी. ए चंदौली के  तरफ से अंश केसरी ने कुल 73 रन बनाए, उज्ज्वल ने 25 रन बनाए, तेजस ने 32 रन बनाए, और कृष्णा ने 23 रन बनाए,

 दृष्टि क्रिकेट अकादमी के तरफ से शिवांश ने कुल 3 विकेट लिए,  पृथ्वी ने भी 3 विकेट लिए,और राज ने भी 1 विकेट झटके,


 पी.सी.ए चंदौली के क्रिकेट कोच-: श्री चिरंजीवी गुप्ता ने अपने टीम को जीत की खूब सारी बधाई दी एवं अगले मैच में अच्छा खेलने को प्रेरित किया


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?