लूट की घटना निकला फर्जी

By: Shakir Ansari
Feb 09, 2025
278

डीडीयू नगर/चंदौली  : मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कुंडा गांव के पास गुरुवार की रात चाकू की नोक पर हुई घटना फर्जी निकला। पुलिस के अनुसार युवक द्वारा रुपए खर्च कर दिए जाने के बाद उससे छिपाने के लिए लूट की कहानी रची थी ।

टड़िया गांव निवासी अमन सिंह रामनगर में किराए के मकान में रहता है । वह वहीं ट्यूशन पढ़ाता है । समय - समय पर वह घर जाता रहता है। गुरुवार की रात रामनगर से अपने घर बाइक से जा रहा था । अमन के अनुसार जैसे ही वह कुंडा गांव के पास पहुंचा की तभी उसे एक युवक ने हाथ देकर रोक लिया था। इसके बाद दो  अन्य युवक भी वहां आ गए । इसके बाद चाकू की नोक पर उससे 85 हजार नगदी, लैपटॉप शादी सामान लूट ले गए । युवक ने बताया कि उस दौरान उसके साथ हुई मारपीट में वह बेहोश हो गया था। अमन ने बताया था कि रूपए इसके चाचा के थे। उन्हें वापस देने के लिए वह रूपये ले जा रहा था । घटना की जांच के बाद पूरा मामला फर्जी निकला। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि पूरा मामला फर्जी निकला है । अमन ने रुपए कहीं खर्च कर दिए थे , उसे रूपए वापस ना लौटने पड़े इसलिए उसने फर्जी लूट की कहानी रची थी ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?