इमाम हुसैन का मनाया गया जन्मदिवस

By: Shakir Ansari
Feb 02, 2025
38

इमाम हुसैन का मनाया गया जन्मदिवस

चंदौली के दुलहीपुर में पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे और कर्बला के शहीद इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर 3 शाबान पर शिया बस्ती में बड़ा आयोजन किया गया। इस दौरान पिछले 26 वर्षों से इस इमाम हुसैन के जन्मदिवस को जश्न के रूप में मना रही सिपाही हुसैनी फाउंडेशन जाफरी स्ट्रीट दुलहीपुर में जश्न का आयोजन किया गया। इस जश्न में सभी वर्गों और सम्प्रदाय के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जीटी रोड पर जहां राहगीरों में फल बांटा गया। वहीं, पूरे गांव में जश्ने शहंशाहे कर्बला का जुलूस निकाला गया, जो कर्बला में जाकर समाप्त हुआ।


72 साथी के साथ क्यों हुई डांडी यात्रा


प्रदेश प्रवक्ता नीमा डॉ ओम प्रकाश सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि इमाम हुसैन से प्रेरणा लेकर महात्मा गांधी डांडी यात्रा में 72 साथियों के साथ निकले क्योंकि इमाम हुसैन जब कर्बला गए थे तो अपने साथ 72 लोगों को ले के गए थे !


शहादत के साथ वेलादत भी करें याद


ब्लॉक प्रमुख श्री बाबू लाल यादव जी ने इमाम हुसैन के जीवन पर रौशनी डालते हुए कहा बहुत कम ही लोग जानते हैं की उनका जन्म कब हुआ। उनका जन्म 3 शबरात को हुआ, जिसे सब आज मना रहे हैं। सच्चाई और अमन का पैगाम देने वाले इमाम हुसैन के रस्ते पर ही चलकर आज समाज में शांति कायम की जा सकती है।


शहादत ही नहीं इमाम हुसैन की जिंदगी से भी सीख ले समाज


समाजसेवी राहिब जाफरी और संस्था के अध्यक्ष काशिफ जाफरी ने संयुक्त रूप से कहा कि 'इमाम हुसैन की वेलादत के मौके पर आज सिपाही हुसैनी फाउंडेशन ने हर साल की तरह यह प्रोग्राम जश्ने शहंशाहे कर्बला आयोजित किया। इससे दुनिया को बताना चाहते हैं कि इमाम हुसैन का जन्म कब हुआ और उनके जीवन से उन्हें क्या सीख लेनी चाहिए। समाजसेवी राहिब जाफरी ने कहा सत्य के लिए इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने कर्बला में अपनी जान दे दी। उनकी ज़िन्दगी भी सच्चाई, देशभक्ति और अहिंसा के साथ ही रही। सबको उनके रस्ते पर चलने की आवश्यकता है।

राहगीरों में बांटी गई मिठाई

इस मौके पर सिपाहे हुसैनी फाउंडेशन के अध्यक्ष काशिफ जाफरी ने आए हुए लोगों का स्वागत किया और कहा कि इमाम हुसैन की जिंदगी से यदि समाज सीख ले तो समाज में हर वक़्त अमन और शांति ही रहेगी। किसी तरह का उन्माद जन्म नहीं ले सकता। इस मौके पर राहगीरों को मिठाई और फल बांटा गया और इमाम हुसैन के नाम पर शर्बत और पानी पिलाया गया।


इस दौरान हाजी समर हुसैन हुसैनी, हाजी यासिर हैदर जाफिर, फैज़ मेहंदी जाफरी, जाफर मेहंदी जाफरी, राहिब जाफरी, काशिफ जाफरी, अज़हर हुसैन, जैगम अब्बास,मुज़म्मिल हुसैन, शहंशाह हुसैन, मोहम्मद, शम्स हैदर, आदि लोग मौजूद रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?